मगरलोड के कोरगांव के जंगल में मिला मृत अवस्था में मिला तेंदुआ का शव....
क्षेत्र के चरवाहा, ग्रामीणों से वन विभाग कर रहा पूछताछ......
धमतरी जिले के मगरलोड क्षेत्र के कोरगांव के जंगल में एक मृत तेंदुआ पाया गया... वही मृत तेंदुआ के चारों पैर के पंजे गायब पाए गए... स्थानीय चरवाहा की सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची.... वही मृत तेंदुआ एक वर्ष का बताया जा रहा है... मृत तेंदुआ का शव को देखकर ऐसा लग रहा है... कि शिकारी ने तेंदुआ का शिकार किया हो और पंजे काटकर ले गए... वही इस घटना के बाद वन विभाग में खलबली मचा दी है... साथ ही वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.... यह घटना 22 दिसंबर शाम 4:45 के आसपास की बताई जा रही है... रात होने के कारण डॉग स्क्वायड की टीम जंगल सफारी रायपुर से मौके पर पहुंची... और रात भर निगरानी की... यह पूरी घटना मगरलोड के उत्तर सिंगपुर कक्ष क्रमांक 23 की हैं... वही मौके पर वन विभाग की टीम जांच कार्यवाही में जुटी हुई है.... फिलहाल पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा...कि तेंदुआ का शिकार किया गया है... या नहीं फिलहाल जांच का विषय है....
0 Comments