अवैध धान भण्डारण और परिवहन पर कलेक्टर के निर्देशानुसार कड़ी कार्यवाही...
उड़नदस्ता दल ने 17 प्रकरण दर्ज कर 784 क्विंटल धान किया जप्त.....
जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में इस वर्ष धान खरीदी सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से जारी है... समर्थन मूल्य पर खरीदी के दौरान कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा अवैध रूप से धान का भण्डारण एवं परिवहन कर खरीदी केन्द्रों में विक्रय किए जाने की आशंका को देखते हुए कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला एवं ब्लॉक स्तर पर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है.... इसमें राजस्व, कृषि, खाद्य, सहकारिता एवं कृषि उपज मंडी विभाग के अधिकारी शामिल हैं....
गठित ब्लॉक स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा अवैध गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी रखते हुए 17 अक्टूबर 2025 से 19 नवंबर 2025 तक मंडी अधिनियम 1972 के तहत 17 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इस अवधि में कुल 784 क्विंटल अवैध धान जप्त कर लगभग 16 लाख 54 हजार रुपये का धान सुरक्षित रखा गया है....
उड़नदस्ता दल द्वारा जिले में अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है, जिससे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया पारदर्शी और व्यवस्थित बनी रहे.....
0 Comments