रक्षित केंद्र धमतरी में अस्त्र-शस्त्र व शासकीय वाहनों की पूजा संपन्न, विजयादशमी के शुभअवसर पर किया गया परम्परा का निर्वहन....
एसपी धमतरी और अन्य अधिकारियों ने लिया पूजा में भाग, SP ने जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं जिलेवासियों को दी विजयदशमी की शुभकामनाएं.....
जिले के सभी थाना-चौकी में परंपरागत रूप से संपन्न हुई शस्त्र पूजा....
विजयदशमी सत्य पर असत्य एवं धर्म पर अधर्म की विजय का प्रतीक माना जाता है....
प्राचीन परंपरा के अनुसार विजयदशमी पर देवी अपराजिता एवं मां रणचंडी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ अस्त्र-शस्त्र की पूजा करने की परंपरा रही है। धमतरी पुलिस भी इस परंपरा को वर्षों से निभाती आ रही है....
आज 02 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार ने रक्षित केंद्र धमतरी में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के साथ विधि-विधान से अस्त्र-शस्त्र एवं शासकीय वाहनों की पूजा-अर्चना की। पूजा के पश्चात उन्होंने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों सहित जिले के समस्त नागरिकों को विजयदशमी की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं प्रेषित कीं...
एसपी धमतरी सहित पुलिस अधिकारियों ने विजयदशमी के अवसर पर हर्ष फायर किये...
इसके साथ ही जिले के सभी थाना एवं चौकियों में भी परंपरागत रूप से अस्त्र-शस्त्र एवं शासकीय वाहनों की पूजा-अर्चना संपन्न की गई...
उल्लेखनीय है कि परंपरागत विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भी पुलिस लाइन धमतरी में यंत्रों, उपकरणों और वाहनों की विधि-विधान से पूजा की जाती है...
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा, सीएसपी. अभिषेक चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक मोनिका मरावी, मीना साहू, यशकरण दीप ध्रुव,रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, मुख्य लिपिक निरी.(एम) लक्ष्मी ध्रुव स्टेनो निरी.(एम) अखिलेश शुक्ला,उनि. चन्द्रशेखर देवांंगन एटीओ सुलतान हुसैन,सउनि. रामावतार राजपूत,शस्त्रागार प्रभारी मिश्रा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी- कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे......
0 Comments