केरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरेल के पास, मेन रोड में माकरदोना मोड के पास, हुआ दर्दनाक सड़क हादसा........
3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत 1 युवक आर्मी का जवान बताया जा रहा... पुलिस कर रही मामले की जांच......
धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरेल के पास, मेन रोड में माकरदोना मोड के पास, एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ... जहां पर बुलेट में सवार तीन युवक खड़े ट्रक में जा घुसे.... जिससे बुलेट सवार तीन युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है.. कि जिन तीन युवक की इस हादसे में मौत हुई है.. उनमें से एक युवक आर्मी का जवान था.. जो छुट्टी में अपने घर आया हुआ था... इस दर्दनाक हादसे में तीन युवक की मौत हो गई है..ये तीनों युवक ग्राम बाजार कुर्रीडिही के रहने वाले बताए जा रहे हैं...... वही लोगों की सूचना पर मौके पर 108 एम्बुलेंस लेकर सिवा प्रधान पहुंचे ...और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए धमतरी के जिला अस्पताल में लाया गया... वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच करवाई में जुटी हुई है.....
0 Comments