धमतरी पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबो को किया नाकाम....
नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 किलो के आई ईडी को डी आर जी टीम के सुरक्षा में बीडीएस टीम ने सुरक्षित तरीके से किया निष्क्रिय....
पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील करते हुए संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति, गतिविधि की सूचना पर नजदीकी थाना या 112 डॉयल करने, का दिया संदेश....
धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फरसिया से चंदनबाहरा मार्ग पर नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाने की जानकारी मिली थी... और पुलिस को आसपास के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों के होने की गतिविधियों की भी सूचना प्राप्त हुई थी... वही
धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर आज एएसपी शैलेंद्र पांडे के हमराह में डीआरजी नगरी और बीडीएस की टीम संयुक्त पुलिस बल नक्सल विरोधी अभियान और सर्चिंग एरिया डॉमिनेशन के लिए रवाना किया गया किया गया... वही सर्चिंग के दौरान चंदनबाहरा आवागमन मार्ग में पुलिस दल को 10 किलो वजन का कमांड टिफिन आईईडी संदिग्ध अवस्था में मिला.... जिसे डीआरजी की सुरक्षा और बीडीएस टीम द्वारा सतर्कता पूर्ण, तकनीकी दक्षता से सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर नष्ट किया गया... और नक्सलियों के बड़ी साजिश, व मंसूबों को नाकाम किया गया ... पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की स्थिति बनाए रखने में सुरक्षा बलों को सफलता हाथ लगी... वही धमतरी पुलिस अधीक्षक ने एक संदेश देते आम नागरिकों से अपील की है ...कि वह संदिग्ध वस्तु व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस थाना, या डायल नंबर 112 पर दे.. ताकि छोटी सी सतर्कता.. किसी बड़ी घटना को पुलिस के द्वारा रोका जा सके...
0 Comments