रुद्री थाना प्रभारी और आरक्षकों के ऊपर गांव के युवकों ने लगाया मारपीट और गाली गलौज करने का गंभीर आरोप...CSP के समझाइश और उचित जांच कार्यवाहीऔर आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत.....




रुद्री थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरिदखुर्द से काफी संख्या में पहुंचे ग्रामीण ,किया रुद्री थाने का घेराव....

रुद्री थाना प्रभारी और आरक्षकों के ऊपर गांव के युवकों ने लगाया मारपीट और गाली गलौज करने का गंभीर आरोप...


CSP के समझाइश और उचित जांच कार्यवाहीऔर आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत.....


धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरिदखुर्द से एक मामला निकल कर सामने आया है... जहां पर रुद्री थाना में बोरिदखुर्द गांव  के लोग काफी संख्या में थाने में पहुंचकर थाने का घेराव कर, जमकर हंगामा किया ...बताया जा रहा है कि  बोरिदखुर्द गांव में कुछ कार्यक्रम चल रहा था ...इस बीच गांव के सरपंच ने रुद्री पुलिस को गांव में मौजूद असामाजिक तत्वो की होने, और कुछ अप्रिय घटना घटित होने की सूचना दी थी.. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर  पेट्रोलिंग टीम गांव पहुंची ..और गांव के कुछ युवक एक जगह एकत्रित थे ..वही पुलिस के कुछ आरक्षकों और थाना प्रभारी के द्वारा गांव के युवकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए, गाली गलौज करते हुई मारपीट भी किया गया ..वही गांव के लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि पुलिस के कर्मियों ने नशे की हालत में जबरदस्ती उन्हें मारपीट किया है ...जिससे गांव के लोग नाराज होकर थाने पहुंचे हुए हैं ...और इस तरह पुलिस कर्मियों के द्वारा नशे की हालत में गांव में हो रहे कार्यक्रम के, युवकों के ऊपर अभद्र शब्दों के प्रयोग मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले पुलिस कर्मियों के ऊपर जांच कर सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए थाने  का घेराव किया गया था..... वही जैसे ही इस बात की जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को पड़ी.. तो वह थाने में पहुंचे और पुलिस के अधिकारी और आरक्षक द्वारा गांव के युवको से मारपीट और गाली गलौज करने वाले के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग हिंदू संगठन के द्वारा की गई... वहीं काफी देर थाने में ग्रामीणों के द्वारा,हंगामा करने के बादथाना पहुंचे... सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी ने गांव के लोगों को समझाइश दी.. और जांच कर दोषियों के ऊपर सख्त और कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया... जिसके बाद मामला शांत हुआ....

Post a Comment

0 Comments