CCTV फुटेज में जो व्यक्ति मार खाते हुए आया नजर वहीं निकला आरोपी....



CCTV फुटेज में जो व्यक्ति मार खाते हुए आया नजर वहीं निकला आरोपी....

मारपीट कर भागे हुए एक युवक को ढूंढते हुए स्कूटी सवार तीन युवकों ने पुलिस को सूचना देकर आरोपी को धर दबोचा था....


आरोपी बजरंगी धोबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.....



धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कल एक सीसीटीवी वीडियो निकल कर सामने आया था... और  वीडियो ने जिले में ,लोगों के मन में, डर का माहौल पैदा कर दिया था.... आपको बता दे की जिले में लगातार गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं... वही पुलिस ने बताया कि विंध्यवासिनी वार्ड के, गड्ढ़ा पारा में दो पक्षों में मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई थी.. और कोतवाली थाना पुलिस, के साथ पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची हुई थी... जानकारी लगी की श्रवण ढीमर नामक शिकायतकर्ता व्यक्ति को, आरोपी बजरंगी धोबी, उम्र 41वर्ष नामक युवक ने अपने पास रखें सब्बल से पीठ में वार कर भाग गया था... वही शिकायतकर्ताओं ने ही स्कूटी से पीछा करते हुए...बजरंगी धोबी जो मारपीट कर रामबाग स्थित एक जगह पर बैठा हुआ था.. तभी स्कूटी सवार तीन शिकायतकर्ता प्रार्थी ने पीछा करते हुए उसे धर दबोचा...वही मौके में कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ा और थाना सिटी कोतवाली लाकर पूछताछ आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया... बताया कि जो व्यक्ति सीसीटीवी में मार खाता हुआ नजर आ रहा है.. वहीं आरोपी बजरंगी धोबी हैं .. जो श्रवण ढीमर विंध्यवासिनी वार्ड से मारपीट करके भागा हुआ था... श्रवण ढीमर को इस दौरान चोट लगी है..जो चोट सामान्य है..... आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 219/25 धारा 296, 115 ,(2)351(2) भारतीय दंड संहिता एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया है...

एक तरफ सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार विंध्यवासिनी वार्ड में दो नशा विक्रेताओं के बीच विवाद की स्थिति किसी बात को लेकर हुई थी.. मारने वाला और मार खाने वाले दोनों ही व्यक्ति एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं.. श्रवण ढीमर जो गांजा बेचने वाला और दूसरा बजरंगी धोबी शराब बेचने वाला बताया जा रहा है.. जिनका पहले भी विवाद हो चुका है... बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ..आरोपी बजरंगी धोबी ने अपने वार्ड के मोहल्ले में आने जाने वालों को अश्लील और गंदी गालियां दे रहा था.. जिसे श्रवण ढीमर ने मना किया... तो बजरंगी धोबी ने नाराज होकर अपने पास रखे लोहे के सब्बल से पीठ पर वार कर दिया.... और घटना के बाद आरोपी बजरंगी धोबी सब्बल छोड़कर भाग निकला था....




Post a Comment

0 Comments