छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संस्थान ने लोगों के घरों में बढ़ती हुई बिजली बिल के खिलाफ नारे लगाते हुए हाथ में बिजली बिल लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन.....
महिलाओं ने कहा कि बढ़ती बिजली बिल से लोगों के घरों में बजट बिगड़ रहा... हाफ बिजली योजना बोलकर सरकार जनता कोकर रही लूटने का काम....
लोगों के घरों में 300 से 500 बिजली बिल पहले आता था, अब 12 सौ से 1500 से लेकर 3 हजार 4 हजार तक आ रहा बिजली बिल...
छत्तीसगढ़ के कई जिलों के साथ ही,लगातार धमतरी जिले में भी लोगों के घरों में बिजली बिल की बढ़ोतरी देखी जा रही है... वही धमतरी जिले की छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संस्था की महिलाओं ने आज नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची.... महिलाओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा ...कि सरकार एक तरफ महिलाओं को 1000 महतारी वंदन का लालच देकर दूसरी ओर उनके घर का बजट को बिगड़ने का काम कर रही है.. लगातार महंगाई चरण सीमा पर है.. और लोगों के घरों में बढ़ती बिजली बिल ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है... एक तरफ हाफ बिजली योजना बोलकर लोगों को मनमानी बिजली बिल हर घर में दिया जा रहा है.. इसके साथ ही स्मार्ट मीटर के नाम पर सरकार पूरा खेल खेल रही है... और इसका भुगतान जनता कर रही है... वही महिलाओं ने कहा कि अगर इसी तरह भाजपा सरकार जनता से बिजली बिल की बढ़ोतरी करती रही.. और घर का बजट बिगड़ने का काम करती रही.. तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा....... महिलाओं ने अपने हाथों में लगातार बढ़ती हुई बिजली बिल को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नारे लगाए....
वही इस मामले पर नायब तहसीलदार विवेक चंद्राकर ने कहा कि मामला शासन स्तर का है... जिसे आगे प्रेषित कर दिया जाएगा...
0 Comments