नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा का प्रथम धमतरी नगर हुआ आगमन...




नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा का प्रथम धमतरी नगर हुआ आगमन....

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने फूल माला पहनाकर, पटाखे फोड़ कर, मां विंध्यवासिनी की फोटो फ्रेम भेंट कर किया भव्य स्वागत.....

विंध्यवासिनी मां का आशीर्वाद लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विंध्यवासिनी मंदिर से भाजपा कार्यालय तक निकाली स्वागत रैली...


भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आज शहर में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा का धमतरी जिले में प्रथम नगर आगमन हुआ.. वही धमतरी के भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर में पहुंचते ही प्रदेश अध्यक्ष का पटाखे फोड़ कर, फूल माला पहनाकर, मां विंध्यवासिनी की फोटो फ्रेम भेंट कर ,नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया... वही नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया ...और शहर के विंध्यवासिनी मंदिर से भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली गई... जो विंध्यवासिनी मंदिर से शुरू होकर शहर के सदर बाजार से होते हुए, गोल बाजार से,घड़ी चौक होते हुए भाजपा कार्यालय में समाप्त की गई... वहीं इस रैली में काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहे... वही नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि आज मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया है और भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष का दायित्व  सौंपा है.. नि संदेह युवाओं को जोड़ना और संगठन को मजबूत करना और छत्तीसगढ़ में जिस तरह से ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है और सरकार की योजनाओं को युवाओं तक पहुंच कर, युवाओं के उत्थान के कल्पना को साकार करेंगे युवाओं के प्रति कार्य निरंतर जारी रहेगा... और जिस प्रकार से धमतरी में आज युवा मोर्चा के साथियों और अन्य युवा साथियों ने बढ़-चढ़कर स्वागत में लगे हैं और प्रथम प्रवास पर लगे रहे ..यह बताता है कि धमतरी का युवा भी भारतीय जनता पार्टी के साथ है... संगठन चयन को लेकर कहां की 36 जिले हैं.. और अभी चार जिलों का ही प्रवास हुआ है... जब तक 36 जिलों का प्रवास नहीं हो जाता.. तब तक कोई विचार नहीं किया जाएगा.... प्रवास के दौरान विचार चयन चलता रहेगा.... युवाओं का काफिला साथ लेकर चलने की बात पर कहा यह काफिला नहीं है.. यह युवाओं का उत्साह है... जो कुरूद और धमतरी में दिखाई दिया... यह बता रहा है कि हर युवा भारतीय जनता पार्टी के साथ है.... पार्टी मैं कैसे चेहरे को संगठन में चयन करने की बात पर कहा कि- हमने विपक्ष का समय देखा है.. 5 साल विपक्ष में रहे.. और मुझ पर 14 FIR हुआ.. पांच बार जेल गया.. ऐसे कई युवा है..जो प्रत्येक जिले में संघर्षरत रहे हैं.. उनका ही चयन करना ही है.. इसके अलावा लगातार युवा मोर्चा में काम कर रहे और सक्रिय भूमिका निभाये है.. जो युवा अभी भी में सक्रिय है.. उन पर चयन करना है ..क्योंकि युवा मोर्चा में उम्र का भी लिहाज करना.. और चयन करना होता है.. इन बातों का ध्यान रखते हुए चयन किया जाना है... परिवार विवाद पर कहा -कि मैं रायपुर में सभी मुख्य चैनलों में प्रेस कांफ्रेंस करके क्लियर कर दिया है.. यह कितना झूठा था और यह कितना षड्यंत्रकारी था.. जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया गया... सारे विपक्षियों  के सोशल मीडिया के पोस्ट को डिलीट करना पड़ गया... वही मंदिर में मां का आशीर्वाद मनोकामना की बात पर प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने कहा कि मेरी यह मनोकामना है, कि संगठन को ज्यादा से ज्यादा मजबूत कर युवाओं को ज्यादा जोड़े.....



Post a Comment

0 Comments