पशु तस्करी के विरुद्ध पांच गायों के साथ चार आरोपी को किया गया गिरफ्तार....
बिना नंबर के पिकअप वाहन और बिना दस्तावेज के पांच गायों को ले जाने के खिलाफ आरोपियों के ऊपर की गई सख्त कार्रवाई.. आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल....
धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमलीडीह में एक बिना नंबर प्लेट के पिकअप वाहन को पुलिस ने रोक कर उस पर कार्यवाही की है... बताया जा रहा है कि मुखबिर द्वारा मगरलोड पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में पांच गायों को बिना दस्तावेज के क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा है...वही पुलिस ने पांच गायों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है... और थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 138/2025 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयों के विरुद्ध 4,6,10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 2004, और 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है..
पकड़े गए चार आरोपियों के नाम
1,चांद कुर्रे, उम्र 19 वर्ष, ग्राम सांकरा थाना सिहावा,
2, राहुल कुर्रे,उम्र 23 वर्ष, ग्राम सांकरा थाना सिहावा,
3, दुर्गेश कुमार ध्रुव..उम्र 31वर्ष, ग्राम पाईकभाठा, जिला धमतरी निवासी
4 लीलाधर जोगी..उम्र 23 वर्ष, ग्राम सांकरा थाना, सिहावा निवासी बताए जा रहे हैं....
0 Comments