सेवा पखवाड़े पर धमतरी वन विभाग ने दिया स्वच्छता का संदेश.

सेवा पखवाड़े पर धमतरी वन विभाग ने दिया स्वच्छता का संदेश... 


पूरे प्रदेश भर के साथ ही जिले में भी सेवा पखवाड़े का आयोजन 17 सितंबर से शुरू किया गया है... वही इस सेवा पखवाड़े 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा... वनमंडलाधिकारी कृष्णा जाधव के धमतरी के निर्देशानुसार ,संयुक्त वनमंडलाधिकारी धमतरी के मार्गदर्शन में स्वच्छता कार्यक्रम मानव वन, मचान हट गंगरेल में वन प्रबंधन समिति मरादेव गंगरेल के सदस्यों एवं वन परिक्षेत्र धमतरी के स्टाफ द्वारा  सफाई कार्य किया गया और लोगों को आसपास अपने क्षेत्र की सफाई कर अपने जिले को स्वच्छ बनाने के लिए संदेश दिया गया.... वही इस मौके पर काफी संख्या में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी सफाई अभियान में जुटे रहे हाथों से आसपास की गंदगी कचरे को एक जगह एकत्रित करते हुए नजर आए.... वही आपको बता दे की गंगरेल जिसे देखने के लिए सैलानी दूर-दूर से पहुंचते हैं... लोगों के भीड़ हमेशा बनी रहती है... और लोग कचरा कहीं पर भी फेंक देते हैं....जिसको लेकर एक अच्छा संदेश दिया गया है.. ताकि अपना क्षेत्र स्वच्छ और सुंदर बना रहे.....

Post a Comment

0 Comments