वन मंडल कार्यालय परिसर में सेवा पखवाड़े के तहत आसपास गंदगियों को साफ कर दिया गया स्वच्छता का संदेश....
वन विभाग के डीएफओ, एसडीओ, रेंजर, सहित कर्मचारी सफाई अभियान में जुटे रहे....
शहर के साथ ऑफिस, कार्यालय परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का दिया गया संदेश.....
पूरे प्रदेश भर में सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है... जिसमें 17 सितंबर से इसकी शुरुआत की गई है.. और यह सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा... इस बीच जगह-जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है... और इस आयोजन के तहत धमतरी के वन विभाग द्वारा, वन विभाग परिसर ,ऑफिस कार्यालय, गंगरेल स्थित मचान हाट, और आसपास क्षेत्र में सफाई करते हुए.. अपने आसपास के क्षेत्र, व शहर,घरों को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया.. जिसमें हाथों में बैनर पोस्टर लिए कर्मचारी अधिकारी नजर आए... वही वन मंडल अधिकारी कृष्णा जाधव, व एसडीओ मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि हमें अपने घर के साथ अपने ऑफिस कार्यालय, अपने शहर को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान देना जरूरी है... और लोगों को यह संदेश भी दिया ...कि जब हम स्वयं स्वच्छ रहेंगे और आसपास भी लोगों को यह संदेश देंगे.. तो निश्चित ही क्षेत्र स्वच्छ और सुंदर बना रहेगा.....
0 Comments