धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुजरा पुराना रोड के पास हुआ सड़क हादसा हुआ....
बाइक सवार दो युवक की हुई दर्दनाक मौत... मौके से अज्ञात वाहन हुआ फरार पुलिस कर रही मामले की जांच...
धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुजरा पुराना रोड के पास एक सड़क हादसा हुआ.... जिसमें बाइक में सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी... जिससे मौके पर ही दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई... वही मौके से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर, मौके से फरार हो गई.. फिलहाल घटनास्थल के आसपास के लोगों की ,सूचना पर मौके पर भाखरा पुलिस पहुंची.... और शव पोस्टमार्टम के लिए धमतरी के जिला अस्पताल लाया गया... जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम की स्थिति बन रही थी.... लेकिन पुलिस के सूझबूझ से और समझाइश से लोगों की भीड़ को हटाया गया... और वही अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई, मृत्यु के दो युवकों की पहचान अज्ञात है... फिलहाल पुलिस जांच कार्यवाही में जुटी हुई है.. वही अज्ञात वाहन की पताशाजी भी की जा रही है....
0 Comments