मुख्यमंत्री कार्यक्रम में महिला सरपंच अध्यक्ष का बवाल, महिला ने लगाई कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के मुर्दाबाद के नारे.... स्थानीय सरपंच अध्यक्ष स्वागत लिस्ट में नाम काटने को लेकर जताया गहरा रोष, पुलिस ने संभाला बिगड़ा माहौल...

मुख्यमंत्री कार्यक्रम में महिला सरपंच अध्यक्ष का बवाल, महिला ने लगाई कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के मुर्दाबाद के नारे....

 स्थानीय सरपंच अध्यक्ष स्वागत लिस्ट में नाम काटने को लेकर जताया गहरा रोष, पुलिस ने संभाला बिगड़ा माहौल...


 धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के ग्राम करेलीबेड़ी में आयोजित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सभा के दौरान अप्रत्याशित नजारा सामने आया... जहां मुख्यमंत्री के  कार्यक्रम के समापन के दौरान स्थानीय कुरूद विधायक अजय चंद्राकर की मौजूदगी में महिला सरपंच अध्यक्ष राखी साहू ने सभा में अजय चंद्राकर मुर्दाबाद के नारे लगाए...महिला सरपंच अध्यक्ष का आरोप था... कि उन्होंने कई ग्रामीणों को इकट्ठा कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाई.. गाड़ियों की व्यवस्था की और कार्यक्रम के सफल संचालन में मदद की... इसके बावजूद स्वागत सूची से उनका नाम काट दिया गया... जिससे वह बेहद नाराज हो गईं...स्थानीय पुलिस और प्रशासन की सक्रिय मध्यस्थता के बाद माहौल को शांत कराया गया...वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उपेक्षा और असंतोष बड़े पैमाने पर राजनीतिक संकट का रूप ले सकता है, और इसे नजरअंदाज करना भविष्य में महंगा पड़ सकता है...जनसंपर्क और लोकसभा कार्यक्रमों में छोटे नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करना किसी भी सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर सकता है....

Post a Comment

0 Comments