शिक्षिका प्रीति शांडिल्य का भारत मंडपम दिल्ली व हरियाणा के करनाल में यूथ चेंज मेकर राष्ट्रीय अवार्ड एवं इंग्लैंड से वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस सर्टिफिकेट से सम्मानित किया....

शिक्षिका प्रीति शांडिल्य का भारत मंडपम दिल्ली व हरियाणा के करनाल में यूथ चेंज मेकर राष्ट्रीय अवार्ड एवं इंग्लैंड से वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस सर्टिफिकेट से सम्मानित किया....



 धमतरी जिला  से प्रीति शांडिल्य ने एक बार फिर से पूरे प्रदेश का मान - सम्मान बढ़ाया है... सुप्रसिद्ध अखिल भारतीय संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेट फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट) द्वारा उनका चयन - यूथ चेंज मेकर अवॉर्ड के लिए किया , साथ ही उन्हें इंग्लैंड से वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया....यह भव्य आयोजन एक दिन दिल्ली के भारत मंडपम में प्रारंभ हुआ... फिर हरियाणा के करनाल में प्रीति को सम्मानित किया गया... इस आयोजन में भारत के सभी राज्यों से समाज सेवी शामिल हुवे थे ...एवं छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से प्रीति शांडिल्य को भी आमंत्रित किया गया.... जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण एवं पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता एवं करनाल के महापौर रेणु बाला गुप्ता एवं जापान, इंग्लैंड, और मॉरीशस के मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रीति शांडिल्य को सम्मानित किया गया...यह सम्मान समारोह न केवल प्रीति के लिए बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ एवं धमतरी जिला के लिए गर्व का विषय है.... प्रीति ने पिछले 17 वर्षों से शिक्षण कार्य के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी लगन से कार्य किया है.... जैसे  रक्तदान जागरूकता अभियान में सहभागिता,स्वयं 20 बार रक्त दान, दिव्यांग जनो हेतु पुस्तक लेखन, दृष्टिबाधित विद्यार्थियों हेतु ब्रेल संस्करण लेखन , गतिविधि आधारित शिक्षण, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व शिक्षण सामग्री की उपलब्धता, ऑनलाइन वेविनार, ऑनलाइन प्रशिक्षण,जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर आदि निरंतर शिक्षा और समाज सेवा के कार्यों में लगी रहती है.... वर्तमान में " *राज्यपाल अवॉर्ड* " और" *मुख्यमंत्री* *शिक्षा गौरव अलंकरण"*2025* से सम्मानित किया गया है......,उनके इन प्रयासों में बहुत से युवा व शिक्षक उनसे जुड़ कर काम करते है... एवं छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों में संस्था जरुरमंदो को रक्त की व्यवस्था करवाती है....जयहिंद रक्तदान सेवा समिति के सदस्य प्रीति ने यह बात भी बताया कि वह 20 बार रक्तदान कर चुकी हैं और आगे भी रक्तदान करेंगी ,जिससे कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त की कमी से जूझना मत पड़े....  उनकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल परिवार और धमतरी जिला एवं पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव का विषय है.... पूरे परिवार, समाज , शिक्षकों, मित्रो  व शुभचिंतकों, पूरे प्रदेश के कोने कोने से उन्हें बधाईयां एवं शुभकामनाएं  मिल रही हैं.... तथा उन्हें नई पीढ़ी के लिए प्रेरणाश्रोत कह रहे हैं .....

Post a Comment

0 Comments