एनएसयूआई के कार्यकर्ता पदाधिकारी ने किया विजय शर्मा का पुतला दहन......
भाजपा सरकार द्वारा युवा कांग्रेस और एनएसयूआई पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए किए गए फर्जी एफआईआर के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के निर्देशन व उपस्थिति तथा विधानसभा अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में सिहावा विधानसभा मुख्यालय नगरी में एनएसयूआई व युवा कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया गया.... यह विरोध उस समय और अधिक प्रासंगिक हो गया जब कांग्रेस के युवा नेता एवं पदाधिकारियों पर भाजपा सरकार और उनकी पुलिस द्वारा झूठे प्रकरण दर्ज किए गए...
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव भावेश शुक्ला को भ्रष्टाचार उजागर करने पर और एनएसयूआई रायपुर जिलाध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी को नकली डिग्री बनाने-बेचने वालों का खुलासा करने पर झूठे प्रकरण में फंसाया गया है। इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई के विरोध में आज का पुतला दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ.....
एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अरविंद यादव ने साफ किया है कि भाजपा सरकार की दमनकारी नीति और झूठे मामलों से कार्यकर्ताओं का हौसला कमजोर नहीं होगा, बल्कि भ्रष्टाचार और शिक्षा माफिया जैसे मुद्दों पर लड़ाई और तेज़ होगी....
0 Comments