एक बुजुर्ग दंपति की झोपड़ी को तोड़ा.. वन विभाग आसपास के गांव में मुनादी करा कर लोगों को अलर्ट रहने कर रहा अपील....
धमतरी जिले के गंगरेल बांध स्थित ग्राम डांगीमाचा के पास एक सिंगल हाथी लगातार क्षेत्र में विचरण कर रहा है... वही एक सिंगल दंतैल हाथी ने एक बुजुर्ग दंपति की झोपड़ी को तोड़ दिया है... बताया जा रहा है कि किसान नारायण नेताम झोपड़ी का उपयोग कृषि सामानों को रखने के लिए करता रहा ...और जब यह घटना घटित हुई.. इस बीच झोपड़ी में कोई मौजूद नहीं था.. नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था... लगातार धमतरी वन विभाग की टीम के द्वारा हाथी की निगरानी और क्षेत्र में मुनादी कराकर आसपास के दर्जनों गांवो में लोगों को अलर्ट जारी करते हुए.. सतर्क रहने की सलाह वन विभाग के द्वारा किया जा रहा है... हाथी का लोकेशन लगातार गंगरेल क्षेत्र के आसपास के इलाके में बना हुआ है... जिसकी निगरानी के लिए वन विभाग के अधिकारी,कर्मचारी डटे हुए हैं ...और ड्रोन से भी हाथी की निगरानी की जा रही है....... और गांव वालों को लगातार वन विभाग के द्वारा सूचना देकर आसपास जंगल क्षेत्र में न जाने की अपील भी किया जा रहा है....
0 Comments