दो अलग-अलग स्थानो पर मोबाइल पर्स छीनकर भागने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.....
पकड़े गए दो आरोपियों में एक आरोपी नाबालिक बताया जा रहा...
धमतरी जिले के दो अलग-अलग स्थान पर मोबाइल और पर्स की लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है... आपको बता दें कि पहली घटना 3 सितंबर को हुई थी... जहां पर टिकेश्वरी गजेंद्र अपने पति के साथ स्कूटी पर रायपुर से दल्लीराजहरा जा रही थी.. तभी सिलीडीह-सिलतरा मोड़ के पास काले रंग के स्प्लेंडर में मोटरसाइकिल में दो यूवक सवार होकर पीछे से आकर मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गए थे... वहीं दूसरी घटना 9 सितंबर को हुई थी.. जहां पर साहिल हुसैन अपनी पत्नी के साथ कांकेर से रायपुर आ रहे थे... तभी सेमरा मोड़ के पास उनकी स्कूटी के पीछे बैठी पत्नी के हाथ से दो युवकों ने पर्स और मोबाइल झपटकर मौके से भाग निकले... वहीं पुलिस प्रार्थी की शिकायत पर दोनों आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है ..पकड़े गए दो आरोपियों में एक आरोपी नाबालिक बताया जा रहा है.. आरोपी का नाम नेतराम बंजारे,उम्र 26 वर्ष, ग्राम बोरिद, थाना रानीतराई जिला दुर्ग निवासी बताया जा रहा है... आरोपियों के कब्जे से दो नग मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं... और घटना में उपयुक्त वाहन को भी जप्त कर अपराध क्रमांक 97/2025 और 99/2025 के तहत धारा 304(2)3(5)BNS के तहत कार्यवाही की गई है....
बाइट:--मणि शंकर चंद्रा... उप पुलिस अधीक्षक धमतरी.....
0 Comments