अछोटा के ग्रामीण काफी संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यालय ... कार्यालय में दिया सामूहिक इस्तीफा..
मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए जिला अध्यक्ष के नाम कार्यालय के बाहर दीवार पर इस्तीफा का ज्ञापन चिपकाए...
अजाक अर्जुनी में भी ग्रामीणों ने की इसकी शिकायत दर्ज... पांच ट्रैक्टर में सवार होकर पहुंचे थे ग्रामीण....
धमतरी जिले के ग्राम अछोटा से 400 से 500 की संख्या में ग्रामीण व भाजपा के कार्यकर्ता, धमतरी के भाजपा कार्यालय पहुंचे हुए थे... जिनका कहना है कि ग्राम अछोटा में दो पक्षों में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.. कुछ लोग मिलकर ग्राम विकास समिति के सदस्यों के नाम पर झूठी शिकायत दर्ज कर रहे हैं..और अछोटा के भाजपा कार्यकर्ता अपने जिम्मेदार पदाधिकारी से काफी दिनों से परेशान चल रहे हैं.. और गांव में पूर्व उपसरपंच और सरपंच के द्वारा कई भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत प्रशासन से लेकर भाजपा मंडल में रखा जा चुका है.. लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं लग रहा है... जिससे निराश होकर.इसकी शिकायत भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस को करने के लिए पहुंचे हुए थे ...लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी भाजपा कार्यालय में कोई जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद नहीं रहा ...जिससे नाराज होकर अछोटा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के बाहर दीवार पर ही जिला अध्यक्ष के नाम पर अपना इस्तीफा को चिपक कर चले गए... काफी संख्या में पहुंचे.. ग्रामीणों का कहना है कि कार्यालय में एक भी जिम्मेदार भाजपा नेता उपस्थित नहीं है... भाजपा कार्यालय आने से पहले अर्जुनी थाना के पास अजाक में जाकर डीएसपी मोनिका मरावी से भी इसकी शिकायत दर्ज कर चुके हैं.. लेकिन संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने इस्तीफा जैसा बड़ा कदम उठाया है... और नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए ..भाजपा मुर्दाबाद के भी नारे लगाए... ग्रामीणों का कहना है.. कि छोटा के ग्राम विकास समिति द्वारा पुराने पंच, सरपंचो के कुछ लोगों के भ्रष्टाचार और अवैध शराब बिक्री जैसे मामले को उजागर किया था... जिसके चलते हुए ..वे उन्हें फसाने के लिए आदिवासी लोगों का सहारा ले रहे हैं.. और थाने में फर्जी रूप से शिकायत दर्ज कराई गई है.. जिसका विरोध करने आज सभी ग्रामीण आदिवासी समाज के अध्यक्ष को लेकर थाने पहुंचे थे.. दोषियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे.....
0 Comments