सिंगल हाथी पहुंच गंगरेल कॉलोनी से होते हुए मिनी गोवा
रिसॉर्ट.... वन विभाग कर रहा निगरानी....
धमतरी जिले के गंगरेल जिसे रवि शंकर जलाशय के नाम से जाना जाता है.. वहां पर सिंगल हाथी अचानक पहुंच गया... वही गंगरेल में रहने वाले रह वासियों के द्वारा अपने मोबाइल फोन में हाथी का वीडियो कैप्चर कर लिया गया... बताया जा रहा है कि लगातार सिंगल हाथी आसपास के क्षेत्र में लगातार विचरण कर रहा है...और जंगलों से होकर गुजर रहा है.. वही अचानक गंगरेल के कॉलोनी से होते हुए सिंगल हाथी गंगरेल रिसॉर्ट के पास पहुंच गया.. वही आसपास के ग्रामीण सड़क पर टहल रहे थे... हाथी को देखते वह मौके से भाग गए... और वन विभाग की टीम लगातार सिंगल हाथी की निगरानी कर रहा है... वहीं आसपास के क्षेत्र में वन विभाग लगातार मैसेज दे रहा है ...कि जब तक हाथी इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है.. तब तक लोग अपने घरों से बाहर न निकले ...अपने घरों में सुरक्षित रहें... हाथी के द्वारा अब तक कोई नुकसान किसी को नहीं पहुंचाया गया है... लेकिन अचानक धमतरी शहर से 12 किलोमीटर दूर में अचानक हाथी के आने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है....
0 Comments