कपड़े से भरा ई रिक्शा गड्ढे में पलटा.. बाल बाल बची जान.. स्कूटी सवार गिरा गड्ढे में...

धमतरी शहर के शंकरदाह हरफतराई का सड़क मार्ग गड्ढे में हुआ तब्दील.....

जान जोखिम में डालकर लोग सड़क कर रहे पार....

कपड़े से भरा ई रिक्शा गड्ढे में पलटा.. बाल बाल बची जान.. स्कूटी सवार गिरा गड्ढे में...

शासन प्रशासन के गलती का खामियाजा भुगत रही जनता....




धमतरी जिले के ग्राम शंकरदाह हरफतराई का मार्ग इन दिनो गड्ढे में तब्दील हो चुका है... लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क... आए दिन आसपास क्षेत्र के लोग जान जोखिम में डालकर इस गड्ढे भरे सड़क को पार कर आना जाना कर रहे हैं.... वही इस गड्ढे भरी सड़क में आज कपड़े से भरा ई रिक्शा पलट गया... जिसमें ई रिक्शा सवार की जान बाल बाल बच गई... और रिक्शा में लोड सामान बुरी तरह से खराब हो गया... इसके तुरंत बाद एक स्कूटी चालक इस गड्ढे में जा गिरा... स्कूटी सवार युवक की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है.. लगातार क्षेत्र के लोगों को इस गड्ढे भरी सड़क में जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ रहा है..कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग को की गई... लेकिन संबंधित विभाग को अपने कार्यालय से बाहर निकल सड़क का हाल देखने को फुर्सत ही नहीं मिल रहा...... संबंधित विभाग केवल बारिश का हवाला देखकर बचता हुआ नजर आ रहा है.. और जनता जान में जोखिम में डालकर इस सड़क को पार कर रहे हैं.... आखिरकार जनता की परेशानियों का हल कब निकलेगा.. यह तो देखने वाली ही बात होगी.. या जनता ऐसे ही खतरो से भरी गड्ढों को पार कर ऐसे ही जान जोखिम में डालते रहेगी......

Post a Comment

0 Comments