तीन सूत्रीय मांगों को लेकर महिलाएं सीएम हाउस का घेराव करने निकली हुई थी.. प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने रोका...


मितानिन संघ ने किया संबलपुर की सड़क पर बैठकर चक्का जाम....

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर महिलाएं सीएम हाउस का घेराव करने निकली हुई थी.. प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने रोका...

महिलाओं ने अपनी मांगों को बताते हुए की सरकार पर नाराजगी जाहिर....

पहला रायपुर भाखरा स्थित सेमरा के पास और दूसरा रायपुर में रोड संबलपुर के पास किया गया चक्का जाम...


छत्तीसगढ़ के तमाम जिले से कांकेर, बालोद, भानुप्रतापपुर, धमतरी, भखारा सभी जगह से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आज सीएम हाउस का घेराव करने प्रदर्शनकारी मितानिन महिलाएं निकली हुई थी... उनका कहना है कि उनकी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ...लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है.. वही आज सभी प्रदर्शन करने के लिए काफी संख्या में पूरे जिले भर से महिलाएं रायपुर तूता धरना प्रदर्शन स्थल पर एकत्रित होकर सीएम हाउस का घेराव करने रायपुर जा रही थी ...वही आज प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस के अधिकारीयो और सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उन्हें रोक दिया गया.. जिसका विरोध करते हुए महिलाएं अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए.. सड़क पर चक्का जाम करते हुए.. बैठ गई, जिले के दो अलग-अलग रायपुर जाने वाले मार्ग में यह चक्का जाम की स्थिति देखने को मिली... पहले चक्का जाम भखारा रायपुर रोड स्थित सेमरा के पास देखने को मिला... और दूसरा रायपुर संबलपुर में रोड पर... इस बीच सड़क पर वाहनों की दोनों तरफ से लंबी कतारे भी देखने को मिली... वही प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कई घंटे से समझाने का प्रयास किया जा रहा था... लेकिन महिलाएं शांत होने का नाम नहीं ले रही थी ...महिलाओं का कहना है कि उनकी तीन सूत्रीय यह मांग है कि मितानिनों का नियमितीकरण, और 50% मानदेय और एनजीओ के अंडर काम नहीं करने की मांग शामिल है... महिलाओं का कहना है कि सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में यह वादा किया था... लेकिन अब तक वादा पूरा नहीं किया है.. महिलाएं कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.. और सरकार को अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए कई प्रयास कर रही है... लेकिन सरकार उनकी मांगों को नजर अंदाज कर रहा है...

Post a Comment

0 Comments