धमतरी जिले के नगरी ब्लाक के देवऊर पारा के कर्णेश्वर गांव में एक घर के अंदर 8 फीट अजगर सांप घुसा.....




धमतरी  जिले के नगरी ब्लाक के देवऊर पारा के कर्णेश्वर गांव में एक घर के अंदर 8 फीट अजगर सांप घुसा.....


ग्रामीण ने स्वयं सूझबूझ से अजगर सांप को घर से निकाला सुरक्षित बाहर,सांप को महानदी किनारे जंगल में किया रेस्क्यू......


धमतरी जिले के नगरी ब्लाक के देवऊर पारा के कर्णेश्वर गांव में एक घर के अंदर 8 फीट अजगर सांप घुसा..... वही इस लंबे मोटे और बड़े सांप को देखकर घर में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.... गांव के आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बिरगुडी वन परिक्षेत्र को दी.... लेकिन मौके पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंची... काफी घंटों वन विभाग की टीम के इंतजार के बाद... ग्रामीणों ने अपने सूझबूझ के साथ इस विशालकाय अजगर सांप को रेस्क्यू कर महानदी किनारे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया .... गानीमत यह रही की ग्रामीणों के द्वारा 8 फीट अजगर को घर से पकड़ते समय कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई... जिस घर में यहां अजगर सांप घुसा ...वह घर जंगलों से घिरा हुआ है ..जिस वजह से घर के अंदर आसानी से यह 8 फीट अजगर सांप घुस गया था....

Post a Comment

0 Comments