8 दिन के नवजात बच्ची को नाले किनारे धमेले में छोड़कर हुई मां फरार...
मौके में पहुंची पुलिस, इलाज के लिए लाया गया जिला अस्पताल धमतरी... पुलिस कर रही मामले की जांच....
धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेंड्री के, बड़ी करेली चौकी के मार्ग पर खेत किनारे रखे हुए.. नाली के पास लाल रंग के, धमेले में एक नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.. और वही खेत में मौजूद ग्रामीणों ने.... रोने की आवाज सुनी तो..खेत के पास रखे हुए लाल रंग के धमेले को खोला तो... सभी आश्चर्य रह गए... क्योंकि धमेले में एक नवजात शिशु की रोने की आवाज सुनाई दी थी.. तत्काल इस की जानकारी ग्रामीणों ने करेली बड़ी चौकी पुलिस को दी... सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची ..और गांव की मितानीन ने मौके में पहुंचकर शिशु की स्थिति की जांच की... और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड ले जाया गया... इसके बाद नवजात को बेहतर देखभाल के लिए धमतरी के जिला अस्पताल रेफर किया गया... जहां पर नवजात को स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में रख कर देखभाल किया जा रहा है.... वही शिशु की स्थिति अभी पूरी तरह से स्थिर और स्वस्थ है... चिकित्सकों की एक विशेष टीम नवजात बच्चे की लगातार देखरेख कर रही है..... डॉक्टर ने बताया कि नवजात 8 से 9 दिन के अंदर का बताया जा रहा है... वही इस तरह सड़क पर खेत किनारे नवजात बच्ची को फेखने वाली मां की तलाश पुलिस कर रही है... और बच्ची को किसने छोड़ा इसकी जांच करवाई में पुलिस जुटी हुई है....
0 Comments