पितृपक्ष के अंतिम दिन में स्वर्ग धाम सेवा समिति ने 690 लावारिस शवो का किया सामूहिक पिंडदान.....
21 वर्षों से लगातार स्वर्ग धाम सेवा समिति द्वारा रुद्रेश्वर घाट में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके महानदी में पिंडदान किया गया....
2004 से स्वर्ग धाम सेवा समिति ने 2025 तक 690 शवो का किया है अंतिम संस्कार........
धमतरी जिले के स्वर्ग धाम सेवा समिति द्वारा लगातार 21 वर्षों से लावारिस शवो का रुद्री के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सामूहिक पिंडदान का आयोजन किया गया.... जिसमें संस्था द्वारा 2004 से लेकर 2025 यानी अब तक के जिले में 690 लावारिस शवो का विधि विधान के साथ पंडित के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महानदी में सामूहिक पिंडदान किया गया..... वहीं संस्था के प्रमुख ने बताया कि 2004 में स्वर्ग धाम सेवा समिति की स्थापना की गई थी... और इस कार्य को करने के लिए 26 साल पहले धमतरी जिले के जिला अस्पताल के सामने जब एक लावारिस शव को पडा हुआ देखा था.. और जब लावारिस शव के परिजनों का कोई अता पता नहीं था.. इस स्थिति को देखते हुए संस्था के प्रमुख महासचिव अशोक पवार और एवन्त गोलछा स्वर्ग धाम सेवा समिति अध्यक्ष के मन में यह दृश्य देखकर मन व्यथित हो उठा था.. तब से लेकर अब तक लगातार स्वर्ग धाम सेवा समिति के द्वारा लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है... स्वर्ग धाम सेवा समिति ने बताया कि संस्था द्वारा सड़ी गली क्षत विक्षत शवों, और नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों का भी अंतिम संस्कार किया गया है ..और पितृ पक्ष कि इस 16 दिन के पर्व को विधि विधान के साथ मनाते हुए ...अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धा और आस्था के साथ पितृ तर्पण और पूजा अर्चना किया गया जिसमें काफी संख्या में जिले के लोग शामिल रहे और इस नेक कार्य की लोगों ने सरहाना की......
0 Comments