धमतरी के कुरूद विधानसभा को विकास के लिए मिली करोड़ों की सौगात....
मुख्यमंत्री साय ने 244 करोड़ 43 लाख की योजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन किया.....
74 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी सीएम ने किया...
धमतरी प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कुरूद विधायक अजय चंद्राकर सहित कई भाजपा के जनप्रतिनिधि कार्यक्रम पर मौजूद रहे....
धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के ग्राम करेलीबड़ी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आगमन हुआ... और ग्राम करेली बड़ी में 244 करोड़ 43 लाख रुपये के 74 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.... वही धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय महतारी सदन का भी शुभारंभ कार्यक्रम मे... 51 महतारी सदनों का लोकार्पण किया गया... वही 2 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह भवन महिलाओं के लिए सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए नए केंद्र बनेंगे... मुख्यमंत्री ने कहा कि ये भवन महिलाओं की शक्ति और आत्मनिर्भरता का नया प्रतीक बनेंगे..औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए करेलीबड़ी और भालूझूलन में 16.61 करोड़ रुपये की लागत से औद्योगिक ढाँचे का भूमिपूजन किया गया.. साथ ही जी-जामगांव औद्योगिक क्षेत्र में 6 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण हुआ...शिक्षा और कौशल उन्नयन के लिए मुख्यमंत्री ने 27.67 करोड़ रुपये से आईटीआई, पॉलीटेक्निक और लाइवलीहुड कॉलेज भवनों का शिलान्यास किया....इसके अलावा 7.53 करोड़ रुपये की लागत से बने कृषि महाविद्यालय भवन व छात्रावास का भी लोकार्पण किया गया...सड़क और अधोसंरचना के क्षेत्र में जिले की 9 सड़कों पर 119.79 करोड़ रुपये खर्च होंगे.....गौरव पथ योजना के तहत गातापार और बकली मार्ग का लोकार्पण भी किया गया...ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधा के लिए भेण्ड्री में 75 लाख रुपये से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया गया....
पेयजल व सिंचाई क्षेत्र में 30 करोड़ रुपये से जल जीवन मिशन के 39 कार्य, 26.37 करोड़ रुपये से कोडेबोड़ की सूक्ष्म सिंचाई योजना और 4.29 करोड़ रुपये से महानदी नहर क्रॉस रेग्युलेटर का भूमिपूजन हुआ....
इसके साथ ही गंगरेल में साइंस पार्क का शिलान्यास और राकांडीह में 50 लाख रुपये से कंवर समाज भवन की आधारशिला भी रखी गई......मुख्यमंत्री ने कहा ये योजनाएँ धमतरी जिले को शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, सिंचाई और सामाजिक विकास के हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक ले जाएँगी......
वही कोरबा के कलेक्टर को हटाने की मांग ननकी राम कंवर मांग को लेकर सीएम ने कहा कि यह जांच का विषय है और जांच कर उचित निर्णय लिया जाएगा....छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते बिजली बिल पर सीएम साय ने कहां की... माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कल्याणकारी योजना है प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना और सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त करने का जिसमें 1 किलोवाट के लिए भारत सरकार से 30 हजार की सब्सिडी है और इस साल बजट में 1 किलो वाट में 15000 सब्सिडी रखे है... लगातार भाजपा सरकार द्वारा सब्सिडी दिया जा रहा है ..और अब तक 600 लोग प्रदेश में अपने घरों में सौर ऊर्जा लगा चुके हैं.. उनको पिछले समय में एक करोड़ 83 लाख का सब्सिडी बाट जा चुका है... और 33 सूर्य रथ हम लोगों के प्रत्येक जिले में एक-एक रथ और लोगों तक जानकारी दी जा रही है ...और फॉर्म भी भराए जा रहे हैं ...जिस दिन सूर्य रथ का शुभारंभ किया गया था... उस दिन 55000 तक अपने घरों के लिए सौर ऊर्जा लगाने के आवेदन लोगों ने किए थे... और अब लगता है कि एक लाख से ऊपर की संख्या चली गई होगी... जल्द ही लोगों के घरों में सौर ऊर्जा देकर भाजपा सरकार मुक्त बिजली की ओर लोगो को ले जा रही है... जो 2 किलो वाट से ज्यादा का लगा रहे हैं... वह बिजली की आवश्यकता को पूरी करके बिजली सरकार को बेच पाएंगे......
0 Comments