गुम मोबाइल वापसी अभियान” में धमतरी पुलिस ने नवरात्रि पर गुम हुए 108 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए, बांटे हेल्मेट.......
सायबर जागरुकता रथ को किया रवाना; साइबर अपराध, नशा मुक्ति एवं यातायात सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया गया जागरूकता संदेश.....
गुड सेमेरिटन सम्मान - रोड एक्सीडेंट में मदद करने वाले नागरिक भी सम्मानित किये गये.....
धमतरी पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में जिले में संचालित *गुम मोबाइल वापसी अभियान* लगातार उल्लेखनीय परिणाम दे रहा है.... इसी कड़ी में नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर गांधी मैदान, धमतरी में आयोजित विशेष कार्यक्रम में *108* गुमशुदा मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को विधिवत लौटाए गए.....
इस अभियान के तहत अब तक पुलिस की विशेष टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय संसाधनों की मदद से 108 मोबाइल बरामद किए गए हैं... वहीं, थाना स्तर पर की गई पूर्व कार्यवाहियों में अब तक 570 से अधिक मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस किए जा चुके हैं....
मोबाइल पाकर नागरिकों ने पुलिस के प्रति आभार जताया और इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की...
गुम मोबाइल वापसी अभियान.....
जनता के लिए बड़ी राहत
मोबाइल फोन आज आम जीवन का अहम हिस्सा है... इसके गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर न केवल आर्थिक नुकसान होता है... बल्कि महत्वपूर्ण डाटा व दस्तावेज भी जोखिम में पड़ जाते हैं.... धमतरी पुलिस ने इसे समझते हुए विशेष अभियान चलाया और नागरिकों को राहत पहुँचाई....
जन-जागरूकता का विशेष कार्यक्रम......
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर-बैनर के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया। इसमें प्रमुख रूप से—
सायबर अपराध से बचाव:* ऑनलाइन ठगी, फिशिंग कॉल, फेक लिंक व धोखाधड़ी से बचने के उपाय.....
यातायात जागरूकता : हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता, नशे में वाहन चलाने के दुष्परिणाम....
नशा मुक्ति का संदेश*: नशे से दूर रहकर स्वस्थ व जिम्मेदार जीवन जीने का संकल्प.....
इन संदेशों को सरल व प्रभावी प्रस्तुति के माध्यम से आम नागरिकों तक पहुँचाया गया.....
हेलमेट वितरण एवं गुड सेमेरिटन सम्मान.......
यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु धमतरी पुलिस द्वारा 50 नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए गए....
पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया-:
हेलमेट केवल चालान से बचने का साधन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का कवच है....
● साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुँचाने वाले दो *गुड सेमेरिटन* को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.....
एसपी धमतरी का संदेश......
एसपी सूरज सिंह परिहार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा-:
“किसी भी प्रकार के लालच में न आएँ और हमेशा जागरूक रहें....जब आप सतर्क होंगे तो न केवल स्वयं सुरक्षित रहेंगे बल्कि साइबर अपराध जैसी घटनाओं में भी भारी कमी आएगी। ना हम शिकार होंगे और ना ही किसी को शिकार बनने देंगे....
उन्होंने बताया कि इस वर्ष सायबर सुरक्षा, यातायात नियम एवं नशा मुक्ति पर आधारित *100 से अधिक जागरूकता कार्यक्रमों* के माध्यम से हजारों नागरिकों को जागरूक किया जा चुका है.....
धमतरी पुलिस की अपील--------
धमतरी पुलिस नागरिकों से आग्रह करती है कि-:
◆ संदिग्ध गतिविधि या साइबर ठगी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
◆ ऑनलाइन लेन-देन व सोशल मीडिया में सतर्क रहें।
◆ यातायात नियमों का पालन करें और हेलमेट/सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें।
◆ नशा मुक्त, सुरक्षित और जागरूक समाज के निर्माण में सक्रिय भागीदार बनें।
◆ धमतरी पुलिस की यह पहल न केवल गुम मोबाइल वापसी के जरिए नागरिकों को राहत पहुँचा रही है, बल्कि बहुआयामी जन-जागरूकता प्रयासों के माध्यम से सुरक्षित, सतर्क और स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
◆ इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी मोनिका मरावी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई, यातायात प्रभारी, साइबर प्रभारी, चंद्रशेखर शर्मा सहित, गणमान्य नागरिक एवं मोबाइल मालिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे......
0 Comments