रवि शंकर जलाशय गंगरेल बांध में 10 मिनट के लिए 14 गेट को टेस्टिंग के लिए खोला गया.. जांच के उपरांत किए गए 12 गेट बंद....
32 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल जलाशय में 91% पानी का जल भराव....
10 मिनट की जांच के बाद 12 गेट बंद, दो गेट से रुद्री बैराज में छोड़ा जा रहा पानी...
आपात स्थिति के लिए बांध के 14 गेट की हुई थी जांच.....
प्रदेश का सबसे बड़ा जलाशय जिसे गंगरेल बांध के नाम से जाना जाता है... जो धमतरी जिले में स्थित है... जिसमें लगातार बारिश की वजह से पानी की आवक बढ़ गई है... वही जलाशय की आपातकालीन स्थिति को देखते हुए... विभागीय अधिकारियों के द्वारा 10 मिनट के लिए गंगरेल के 14 गेट को खोलकर परीक्षण कार्यवाही की गई... इसके बाद 12 गेटों को बंद कर दिया गया.. वही दो गेट नियंत्रित रूप से पानी रुद्री बैराज की ओर छोड़ा जा रहा है... आपको बता दे की लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से ...आपात स्थिति के लिए बांध के 14 गेट की जांच की गई थी... और तकनीकी जांच की गई थी.. जिसमें सभी उपकरणों को सही पाया गया... इसके बाद पुनः गेट को बंद कर दियागया.... बता दे की 32 टीएमसी क्षमता वाले इस गंगरेल जलाशय में 91% पानी की आवक बनी हुई है... जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर संबंधित विभाग ने यह जांच कार्यवाही की......
0 Comments