शेखपुरा, बिहार — वोटर अधिकार यात्रा में हुआ महत्वपूर्ण संवाद...


शेखपुरा, बिहार — वोटर अधिकार यात्रा में हुआ महत्वपूर्ण संवाद...
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान शेखपुरा ज़िले में बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु तथा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं बिहार सहप्रभारी देवेंद्र यादव  से विशेष मुलाकात हुई...
इस अवसर पर दोनों वरिष्ठ नेताओं ने यात्रा की ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल चुनावी धांधली के खिलाफ लड़ाई नहीं है,...बल्कि लोकतंत्र और जनता के अधिकारों की रक्षा का जनांदोलन है...
 उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि बदलाव की शुरुआत बिहार की धरती से होगी और यह आंदोलन पूरे देश की जनता को नई दिशा देगा.....
यात्रा में छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में युवा सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं। इस दौरान सहित प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा जी एवं धमतरी ज़िले के एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन एवं अनेक कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं...
शेखपुरा में हुई यह मुलाकात कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा और मार्गदर्शन का महत्वपूर्ण क्षण साबित हुई और इससे संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ लोकतंत्र की लड़ाई में नई शक्ति का संचार हुआ....

Post a Comment

0 Comments