श्री राज मानस संघ धमतरी द्वारा आज चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत मानस मंडलियों को शासन द्वारा दी जाने वाली 5000 रुपए की सहयोग राशि विगत वर्षों की भांति
इस वर्ष भी प्रदान करने की मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के नाम जिलाधीश महोदय अविनाश मिश्रा को सौपा गया ज्ञापन देकर चर्चा करते हुए संघ के अध्यक्ष अर्जुन पुरी गोस्वामी बताया कि छत्तीसगढ़ में लोक संस्कृति एवं परंपरा को जीवित रखते हुए सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार में श्री राज मानस संघ छत्तीसगढ़ धमतरीनिरंतर कार्य कर रहे हैं .....श्री राज मानस संघ धमतरी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के मानस मंडली के साथ साथ उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश के मानस मंडली पंजीकृत है... विगत वर्ष में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रत्येक पंजीकृत मानस मंडली को उनके वाद्य यंत्रों एवं साज सज्जा के लिए 5000 रूपये का सहयोग राशि शासन द्वारा प्रदान की गई थी... किंतु इस वर्ष अभी तक उक्त राशि किसी भी मानस मंडली को नहीं प्रदान की गई है... संघ की मांग को सुनकर कलेक्टर ने उक्त मांग शासन तक पहुंचाने की बात की है... श्री राज मानस संघ द्वारा रघुपति संदेश पत्रिका अंक दो का प्रकाशन किया जा रहा है... जिसके शुभकामना संदेश प्रदान करने पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ भूषण लाल चंद्राकर ने जिलाधीश महोदय को आग्रह किया... जिलाधीश महोदय ने शुभकामनाएं संदेश भेजने की बात की उक्त कार्यक्रम में अर्जुन पुरी गोस्वामी सियाराम साहू शिवदयाल साहू डां.जे. एल.देवांगन, डॉ.भूषण चन्द्राकर, योगेश्वर साहू चिरंजीव लाल हिरवानी, श्रीमती श्यामा देवी साहू नरेश साहू, मनमोहन सिंन्हा, दाऊलाल गजपाल बलराम साहू, नरसिंग साहू, डॉ.मनोहर चक्रधारी, डॉ. नंदकुमार साहू, शेष कुमार धुव, नवीन गोस्वामी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.......
0 Comments