धमतरी के जिला जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण जिला संचालक, जनसंपर्क शशि रत्न पाराशर द्वारा किया गया .. इस अवसर पर उन्होंने सभी कर्मचारियों और जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दीं.... इस मौके पर सहायक सूचना अधिकारी अमित नूनीवाल, कम्प्यूटर ऑपरेटर अरुणा राव, सहायक ग्रेड 01, गणेश राम बघेल, डी सी नवजोत सिंह, वाहन चालक ताराचंद साहू, फोटोग्राफर विरेन्द्र मांडवी उपस्थित मौजूद रहे.....
0 Comments