धमतरी ब्रह्माकुमारिज द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर धमतरी में 249 लोगों ने किया रक्तदान ….....
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा ब्रह्मा कुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की 18 वी पुण्य तिथि पर पुरे भारत में रक्तदान शिविर का बृहद आयोजन किया जिसमे १ लाख यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष था....और ये आयोजन सभी जगह जिला अस्पताल के साथ मिलकर किया गया .....
उसी की तहत धमतरी जिले में भी ये आयोजन हुवा.. पुरे शहर में ब्रह्माकुमारी संस्था के प्रति बेहद अपनापन है .... कुछ माता बहनों ने बताया की हमें ब्लड डोनेट करने की बहुत इच्छा रहती थी... लेकिन घर में मना करते थे.... लेकिन जैसे ही यहाँ का पता चला घर वालों ने भी अनुमति दी ...जादातर भाई लोग ही ब्लड डोनेट करते है लेकिन यहाँ देखा गया माताओ में भी बहुत उमंग था ....समर्पित ब्रह्मा कुमारी बहनों ने भी ब्लड डोनेट किया ....
जिला अस्पताल की पूरी टीम में बहुत प्रेम से शांति से सारा दिन अथक होकर ये सेवा कार्य किया ...पैथोलोजिस्ट आदित्य सिन्हा ने कहा ये आज तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर है .... ब्रह्माकुमारिज धमतरी द्वारा धमतरी के साथ कुरूद, मगरलोड और गुरुर में भी ये शिविर हुवा ..धमतरी में 249 यूनिट, कुरूद में 95 यूनिट, मगर लोड में 58 यूनिट , गुरुर में 75 यूनिट ब्लड ऐसे कुल 477 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया ...उल्लेखनीय है की ये सारा रक्त सरकारी अस्पताल में रखा गया है जो आवश्कता के अनुसार उनके द्वाराधमतरी जिले वासियों के लिए उपयोग किया जायेगा ....
रक्तदान शिविर के आरम्भ में महापौर रामू रोहरा, सरिता दीदी , डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी, प्राप्ति वासनी ,वार्ड पार्षद योगेश लाल मुख्य आतिथ्य में फीता काटकर एवम दीप प्रज्वलित कर किया गया ....
इस सेवा कार्य के महत्व को समझते हुए विधायक ओंकार साहू जी, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना साहू , प्रखर समाचार पत्र के संपादक लखोटियाजी भी कुछ देर के लिए यहाँ पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज की.....इस अवसर पर जिला अस्पताल के डॉक्टर आदित्य सिन्हा जी डॉक्टर प्रतीशापरिहार जी डॉक्टर शिंदे जी एवं गुरु शरण साहू जी के साथ ही साथ उनकी पूरी पैथालॉजी की टीम जिसमें लगभग 25 नर्सिंग स्टाफ और विशेष व्यवस्था में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्या धाम सिविल लाइंस के ब्रह्मा कुमार और ब्रह्माकुमारी भाई बहने समर्पित भाव से अथक सेवाएं देते रहे,साथ ही समाजसेवी शिवा प्रधान, मीडिया से पत्रकार बंधुगण भी उपस्थित रहे ....लायन्स क्लब, महिला समाज तथा लेडिज क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य गण,गणमान्य सामाजिक जन उपस्थिति देकर विशाल रक्तदान अभियान के ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी बने.....इस अवसर पर प्रत्येक आने वाले न केवल रक्तदान दाता अपितु उपस्थित जनों के मुख से मुख से यही शब्द निकल रहे थे कि परमात्मा का यह कार्य है और ऐसा लग रहा है कि स्वयं परमात्मा सबको प्रेरित कर रहे हैं ।शिविर बहुत ही सकारात्मक एवं खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ.....
सरिता दीदी ने कहा आज ये सेवा कार्य करके मुझे बहुत ही ख़ुशी हो रही है.....
रामू रोहरा ने कहा ब्रह्मा कुमारिज द्वारा आयोजित ये सेवा कार्य बहुत ही सराहनीय है.....सरिता दीदी हमारे शहर की आधार स्तम्भ बन चुकी है ....हमारा जीवन सेवा कार्य में काम आये .....
सभी अतिथियों ने अपनी शुभ भावना व्यक्त की ....
0 Comments