धमतरी। लीलर रेत खदान में बीते दिनों अवैध रेत उत्खनन को लेकर हुई चाकूबाजी की घटना ने जिले में हलचल मचा दी है यह तब और गरमा गई जब आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया जिसके बाद से यह मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहे है इस बीच बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसी दौरान एक तस्वीर सामने आई, जिसमें दीपक बैज और कुछ अन्य नेताओं ने घटनास्थल से कुछ ही मीटर के दूरी पर भोजन करते हुए देखा गया। जानकारी के अनुसार, यह भोजन सरकारी नहीं बल्कि स्थानीय स्तर पर किया गया इंतजाम था।अब इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया में हल्की चर्चा का विषय बने हुए है खासकर तब, जब एक स्थानीय कार्यकर्ता ने इस भोजन की तस्वीर को अपने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया।
कुछ लोगों का कहना है कि शायद यह किसी के लिए सामान्य बात हो, लेकिन जो स्थान हाल ही में एक गंभीर घटना का गवाह रहा हो, वहाँ थोड़ी और गंभीरता बरती जानी चाहिए थी। फिलहाल, इस पोस्ट को लेकर कोई विवाद या बड़ी प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन तस्वीर जरूर चर्चा का विषय बन गई है।
0 Comments