धमतरी पुलिस थाना कोतवाली द्वारा अवैध मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

दोनों आरोपियों से मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) 0.9 ग्राम, कीमती 10,000/- रू.तीन नग मोबाइल फोन, कीमती 21,000/-रु.एवं बिक्री की राशि 7,200/- कुल 38,200/- की सामग्री की गई जप्त*

*आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 21 (a), 29 नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,भेजा गया जेल*

एसपी.धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार के दिशा-निर्देशन में मादक पदार्थों एवं नशा के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।

*संक्षिप्त विवरण:* दिनांक 24.06.2025 को थाना सिटी कोतवाली, धमतरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सिटी पार्क के सामने, विंध्यवासिनी वार्ड, धमतरी में दो व्यक्ति-विकास यादव एवं चेतन देवांगन-अवैध मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) को प्लास्टिक पॉलीथिन में रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं की सूचना पर थाना स्टॉफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी गई। दोनों संदिग्धों को चिन्हित कर NDPS एक्ट के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई।

*तलाशी में जप्त सामग्री निम्नानुसार है:*

▪️ *आरोपी विकास यादव के कब्जे से:*

10 पुड़ियों में बंधा हेरोइन (चिट्टा), कुल वजन 0.9 ग्राम (अनुमानित कीमत 10,000/-रूपये)

01 नग रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन (कीमत ₹10,000/-रूपये)

▪️ *आरोपी चेतन देवांगन के कब्जे से:*

बिक्री की नकद राशि ₹7,200/-रूपये

01 नग आईटेल कंपनी का कीपैड मोबाइल (कीमत ₹1,000/-रूपये)

01 नग वीवो कंपनी का स्मार्टफोन (कीमत ₹10,000/-रुपये)

▪️ कुल जप्त संपत्ति का मूल्य लगभग ₹38,200/- रूपये आँका गया है।

इस संपूर्ण कार्यवाही पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 153/2025 धारा 21(a), 29 नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

*गिरफ्तार आरोपियों का नाम*-:
*(1)* विकास यादव, पिता – कैलाश यादव, उम्र – 25 वर्ष,निवासी- सोरिद नगर, शांति चौक, थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी (छ.ग.)

*(2)* चेतन देवांगन, पिता स्व. देवानंद देवांगन, उम्र 19 वर्ष,निवासी-सोरिद नगर, शांति चौक, थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी (छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राजेश मरई, सउनि. जामवंत देशमुख, हेमंत ध्रुव,आर.रामकृष्ण यादव, खेमलाल यादव,रघुराज कर्ष का विशेष योगदान था।

धमतरी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि मादक पदार्थों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नजदीकी थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments