श्रृंगी ऋषि पर्वत गणेश घाट में महानदी उद्गम स्थल पर सुंदर चित्रकारी से चट्टानों को संवारने का किया जा रहा कार्य. ....
20 हजार स्क्वायर फीट में बिलासपुर के आए चित्रकार कर रहे चट्टानों को संवारने का कार्य....
20 लाख रुपए के खर्चे से किया जा रहा सौंदर्य करण का कार्य....
धमतरी जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र के श्रृंगी ऋषि पर्वत गणेश घाट में महानदी उद्गम स्थल को धमतरी जिला प्रशासन के द्वारा सवारने चट्टानों पर सुंदर चित्रकारी करवाई जा रही है. ..जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है.... गणेश घाट स्थित मंदिर के पास पहाड़ों के चट्टानों पर धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाती हुई तस्वीरें उकेरी जा रही है... जिसमें श्रृंगी ऋषि, सप्त ऋषियों के साथ वन भैंसा, बंदर, भालू, नीलगाय, हाथी, टाइगर, तेंदुआ, फूल पत्तियां, पेड़ पौधे, और कई विदेशी पक्षियों की तस्वीर और भोलेनाथ की तस्वीर, नंदी की तस्वीर भी चट्टानों पर बनाई जा रही है. .जो लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. ... लोग इस क्षेत्र में सेल्फी लेने के साथ मंदिर के दर्शन करने काफी संख्या में पहुंच रहे हैं...पहले गणेश घाट मंदिर स्थित दुकानों पर जितनी भीड़ देखने को नहीं मिलती थी... जब से जिला प्रशासन के द्वारा चट्टानों पर चित्रकारों के द्वारा पेंटिंग करवाया जा रहा है...तब से लोगों की भीड़ इस स्थान पर बढ़ती ही जा रही है... जिस पर स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आए हुए पर्यटको ने भी,कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए जिला प्रशासन की जमकर तारीफ की...साथ ही मंदिर परिसर के आसपास लगे दुकान में मौजूद महिला ने कहा कि इस पहल से उनकी दुकानदारी अच्छे से चलेगी...और अच्छी खासी कमाई भी होने की संभावना है....जिसके लिए जिला प्रशासन को वह धन्यवाद दे रही है...और यह कह रही है कि उनके क्षेत्र में इस तरह से पहले कोई कार्य नहीं हुआ था. .. और जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के आते ही वनांचल इलाका जो जंगलों से घिरा हुआ है...इस क्षेत्र को संवारने के लिए उनके द्वारा बहुत ही अच्छा प्रयास किया जा रहा है. ....
वही चट्टानों पर चित्रकारी कर रहे, बिलासपुर से आए चित्रकार ने बताया की कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर उनके द्वारा पेंटिंग को कराया गया है...और यह भी बताया गया कि यह पेंटिंग 20 हजार स्क्वायर फीट में कराया जा रहा है.... वही चित्रकारी कर रहे लक्ष्मण यादव ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी लग रही है...कि यहां लोग उनके पेंटिंग को देखकर सेल्फी लेने रुक रहे हैं...और भीड़ भी काफी ज्यादा बढ़ रही है... वही चट्टानों पर लगाए जा रहे हैं.. कलर की बात पर कहा कि यह बारिश के दिनों में भी टिका रहेगा...अच्छे क्वालिटी के कलर चट्टानों पर लगाए जा रहे हैं...यह कलर 4 से 5 साल तक चलती है. .. बरसात से इसे कोई फर्क नहीं पडने वाला है.....
वही इस मामले पर धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि नगरी सिहावा महानदी उद्गम स्थल गणेश घाट और आसपास कई क्षेत्रों पर चट्टानों पर पेंटिंग करवाई जा रही है...जो लगभग 20 हजार स्क्वायर फीट में कराया जा रहा है...जिसकी लागत की बात की जाए, तो इसमें खर्च 20 लाख रुपए आ रहा है.... जिला प्रशासन ने कहा कि मां महानदी जागरूकता अभियान के तहत यह कार्य कराया जा रहा है. .. और चट्टानों पर सप्त ऋषि की कहानियों को दर्शाया गया है...जिसमें श्रृंगी ऋषि,सप्त ऋषियों की कहानी शामिल है...सभी पौराणिक लोक कथाओं को चित्र के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है..साथ ही क्षेत्र में पर्यटकों का बढ़ावा हो और आसपास के दुकानों में अच्छी खासी कमाई हो सके...... इस सोच से जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में इस कार्य को करवाया जा रहा है. ...वही गणेश घाट स्थित सड़क की चौड़ीकरण करने की भी बात कलेक्टर ने कही है....
0 Comments