प्रदेशभर में शिक्षा व्यवस्था पर हो रहे हमलों, युक्तियुक्तकरण नीति, विद्यालयों के एकतरफा बंदीकरण, शिक्षकों की भारी कमी और छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के विरोध में एनएसयूआई धमतरी द्वारा आज “शिक्षा बचाओ हुंकार रैली” का आयोजन किया गया...जिसमें जिले के आसपास से हजारों कार्यकर्ता सम्मिलित होकर विधायक देवेंद्र यादव के अगवाई में लक्ष्मी निवास से कलेक्ट्रेट तक हुंकार रैली निकाली... कलेक्ट्रेट पहुंचने के पूर्व इन प्रदर्शनकारी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा अनेक बैरिकेट्स लगाकर रोकने की कोशिश जरूर की गई ...मगर एनएसयूआई का ये काफिला बेरिगेट्स लांघकर आगे बढ़ने लगे मगर पुलिस की तगड़ी व्यवस्था के कारण ये काफिला आगे नहीं बढ़ पाया...
गौरतलब रहे इस रैली को लेकर सुबह से ही पुलिस के द्वारा कलेक्ट्रेट मार्ग पर जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामत किए गए थे .... हुंकार रैली में शामिल एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ,जिलाध्यक्ष राजा देवांगन का कहना था यह रैली शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे अन्याय और असमानता के खिलाफ युवाओं की आवाज़ है... शिक्षा पर लगातार हो रहे कुठाराघात के खिलाफ यह निर्णायक हुंकार है ,यह रैली शिक्षा के अधिकार, युवाओं के भविष्य और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए हमारा एक मजबूत कदम है।
बाईट.. देवेंद्र यादव विधायक भिलाई
0 Comments