इस पहल में खास बात यह रही कि व्यापारियों ने भी प्रशासन का साथ दिया और खुद से अपने सामान को व्यवस्थित कर लिया। नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल और उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि यह इलाका हमेशा भीड़-भाड़ वाला होता है, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इसलिए यह अभियान शुरू किया गया है। वहीं पुलिस विभाग ने भी कहा है कि आने वाले दिनों में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी निरीक्षण के दौरान बालक चौक की दुकानों का भी जायजा लिया गया और दुकानदारों से संवाद कर सहयोग की अपील की गई। इस जनहित अभियान का उद्देश्य शहर को ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था से मुक्त करना है ताकि नागरिकों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन मिल सके।
0 Comments