धमतरी में अवैध रेत उत्खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। बुधवार को कलेक्टर अविनाश मिश्रा के निर्देश पर दो रेत भंडारण अनुमतियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गईं। इसके साथ ही अब तक 23 वाहन, 4 चैन माउंटेड मशीने और 5,000 घन मीटर से अधिक अवैध रेत जप्त की जा चुकी है। भरारी गांव में वरुण कुमार साहू को मिली रेत भंडारण की अनुमति रद्द की गई है। निरीक्षण के दौरान वहां स्वीकृत मात्रा से अधिक रेत भंडारित पाई गई, साथ ही भंडारण मापदंडों का भी उल्लंघन किया गया था। इस पर संबंधित व्यक्ति पर ₹3.86 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। इसी तरह, दोनर गांव में शैलेन्द्र नागवंशी को मिली दूसरी अनुमति भी रद्द कर दी गई है। निरीक्षण में अनियमितताएं मिलने पर यह कार्रवाई की गई, साथ ही ₹50,000 की प्रतिभूति राशि भी जप्त कर ली गई है। इसी तरह, दोनर गांव में शैलेन्द्र नागवंशी को मिली दूसरी अनुमति भी रद्द कर दी गई है। निरीक्षण में अनियमितताएं मिलने पर यह कार्रवाई की गई, साथ ही ₹50,000 की प्रतिभूति राशि भी जप्त कर ली गई है। प्रशासन की संयुक्त टीम ने पिछले कुछ दिनों में लगातार दबिश देते हुए अलग-अलग इलाकों से 23 हाइवा व ट्रैक्टर वाहन जब्त किए हैं। साथ ही महानदी में अवैध खनन में लगी 4 चैन माउंटेड मशीने भी जब्त की गई हैं। ढीमरटिकुर में 3 अलग-अलग जगहों से करीब 300 ट्रिप अवैध रेत बरामद कर पंचायत के सुपुर्द की गई है। आज भी अछोटा, कलारतराई और तेंदुकोन्हा गांव में अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की गई। लोहरसी में एक ट्रैक्टर पर अवैध मिट्टी परिवहन को लेकर जब्ती की गई है। सभी वाहन कलेक्टोरेट परिसर स्थित कंपोजिट बिल्डिंग में रखे गए हैं। कलेक्टर ने साफ निर्देश दिए हैं कि जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर किसी भी तरह की लापरवाही न हो। सभी संभावित क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण और निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी दबाव के सख्त कार्रवाई की जाएताकि रेत माफियाओं पर लगाम लग सके।
0 Comments