छत्तीसगढ़ के कई जिलों के साथ ही धमतरी जिले के कुरूद ब्लाक के ग्राम सिर्री में EOW/ACB ने अभिषेक त्रिपाठी के घर पहुंच कर टीम ने दी दबिश... प्रदेश के 12 जगहो पर की जा रही कार्रवाई..DMF फंड का उपयोग कर कई काम कर घोटाले को दिया अंजाम ऐसा आरोप.. फिलहाल जांच जारी....

छत्तीसगढ़ के कई जिलों के साथ ही धमतरी जिले के कुरूद ब्लाक के ग्राम सिर्री में EOW/ACB ने अभिषेक त्रिपाठी के घर पहुंच कर टीम ने दी  दबिश... 


प्रदेश के 12 जगहो पर की जा रही कार्रवाई..DMF फंड का उपयोग कर कई काम कर घोटाले को दिया अंजाम ऐसा आरोप.. फिलहाल जांच जारी....

छत्तीसगढ़ के कई जिलों के साथ ही धमतरी जिले  के कुरूद ब्लाक के ग्राम सिर्री  में EOW /ACB की रेड कार्यवाही देखने को मिली.... दो गाड़ियों में EOW /ACB की टीम ग्राम सिर्री के अभिषेक त्रिपाठी के घर पहुंच कर टीम ने दबिश दी.... वही घर पर दस्तावेजों को  खंगालने में टीम जुटी हुई है.... करीब आठ की संख्या में टीम पहुंची है.... वही इस टीम में महिला अधिकारी भी शामिल है... आपको बता दे की प्रदेश के 12 जगहो रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और धमतरी जिले के कुरूद में छापा मार कर यह कार्यवाही की जा रही है...यह कार्यवाही ठेकेदारों और व्यापारियों के ठिकानों पर जारी है... बताया जा रहा है कि यह टीम जिनके आवास पर पहुंची है उनमें ठेकेदार और व्यापारी शामिल है इन्होंने ,DMF फंड का उपयोग कर ,कई काम किया है और आरोप है कि कामों में घोटाले को भी अंजाम दिया है... जिसकी शिकायत लंबे समय से मिल रही थी.. वही इस छापे मार कार्यवाही से प्रदेश में हड़कंप मच गया है.... फिलहाल छापेमार कार्रवाई में क्या मिल सकता है... इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है ...इस मामले में कई बड़े  खुलासे  भी हो सकते हैं फिलहाल  जांच जारी है...

Post a Comment

0 Comments