धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटाभर्री से एक बच्चे की तालाब में डूबने की खबर निकल कर सामने आई....

धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटाभर्री से एक बच्चे की तालाब में डूबने की खबर निकल कर सामने आई....

धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटाभर्री से एक बच्चे की तालाब में डूबने की खबर निकल कर सामने आई है... जहां पर ग्राम कोटाभर्री के कमार तालाब में गुरुवार के दिन से लगभग 4:00 बजे के आसपास से एक 4 वर्षीय बच्चा खेलने के लिए घर से निकला हुआ था जो घर वापस नहीं लौटा... वही गांव के ही एक तालाब में गांव वालों ने बच्चे का शव तैरता हुआ देखा.... तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई...बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे के परिजनों ने घर के आसपास बच्चे को काफी ढूंढने का प्रयास किया... लेकिन वह बच्चा नहीं मिला ... बच्चे की पहचान गरम लाल कमार, उम्र 4 वर्ष के रूप में की गई है... पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला है.. और पंचनामा कार्यवाही के बाद बच्चे का शव को पोस्टमार्टम के लिए नगरी के सिविल अस्पताल भेज दिया गया......

Post a Comment

0 Comments