छत्तीसगढ़िया युवा क्रांति सेना ने किया अर्जुनी स्थित बिजली ऑफिस का घेराव... बीच सड़क पर प्रदर्शन करते हुए नारे लगाती बैनर पोस्टर लिए बिजली ऑफिस के सामने पहुंचे प्रदर्शनकारी..


छत्तीसगढ़िया युवा क्रांति सेना ने  किया अर्जुनी स्थित बिजली ऑफिस का घेराव...

 बीच सड़क पर प्रदर्शन करते हुए नारे लगाती बैनर पोस्टर लिए बिजली ऑफिस के सामने पहुंचे प्रदर्शनकारी...


लगातार जिले में बढ़ते बिजली बिल के विरुद्ध में किया गया यह प्रदर्शन कई घंटों प्रदर्शन कार्यों के द्वारा किया गया प्रदर्शन...


बिजली बिल हाफ योजना चालू करने लोगों को राहत देने की मांग सरकार से की गई मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई...

पूरे प्रदेश भर के साथ ही लगातार धमतरी जिले में भी बढ़ते बिजली बिल को लेकर लोगों की समस्या बढ़ गई है....जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा आज अर्जुनी स्थित बिजली ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया गया.... जिसमें काफी संख्या में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहे... कई घंटों सड़क के बीचो-बीच बैठकर नारेबाजी करते दिखे ....वही नारे लगाते हुए पैदल चलते हुए,प्रदर्शनकारी बिजली ऑफिस के सामने पहुंचकर ऑफिस का घेराव किया गया....नाराज प्रदर्शनकारीयों  का कहना है कि सरकार ने जो हाफ बिजली योजना को बंद किया है.. उसे चालू करके जनता को राहत प्रदान करें ..आज शांतिपूर्वक बिजली ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया गया था.. अगर भाजपा सरकार के द्वारा जनता को जल्द बिजली बिल से राहत नहीं दिया गया... तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.... लगातार लोगों के घरों में पहले बिजली बिल कम आता था ..लेकिन हाफ बिजली योजना बंद होने के बाद और स्मार्ट मीटर लगने के बाद सभी के घरों में बिजली की दरें बढ़ती ही जा रही है.. जिसे पटाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.. लोगों को घर चलाने में काफी मुश्किलें पैदा हो रही है.. लोगों की जितनी कमाई नहीं हो रही है.. उतना बिजली बिल का भुगतान किया जा रहा है...अगर सरकार बिजली बिल से जनता को जल्द राहत नहीं देती है.. तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी भाजपा सरकार की होगी... वही इस प्रदर्शन में काफी संख्या में पुलिस के अधिकारी और सुरक्षा बल तैनात रहे... प्रदर्शन कारियों ने जिले के आसपास लोगों के घरों में जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया है.. जिनके घर में भी बिजली बिल की बढ़ोतरी हुई है.. सभी ने मोबाइल नंबर लिख कर हस्ताक्षर किया है.....


वही इस मामले पर बिजली विभाग की असिस्टेंट इंजीनियर ने कहा कि यहां शासन स्तर का मामला है... छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा ज्ञापन दिया गया है ..जिसे आगे प्रेषित कर दिया जाएगा.. और जो भी निर्णय वहां से लिया जाएगा.. उस पर कार्य किया जाना है...

Post a Comment

0 Comments