सदर बाजार में एक मकान में लगीं शॉर्ट सर्किट से आग.......फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची पहुंची आ ग पर पाया गया काबू......



सदर बाजार में एक मकान में लगीं शॉर्ट सर्किट से आग.......

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची पहुंची आ ग पर पाया गया काबू......


धमतरी जिले के सदर बाजार में एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई... बताया जा रहा है कि यह आग,घर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है... वही लोगों ने अपनी सूझबूझ के साथ आग को काबू में पाने के लिए काफी प्रयास किया... और तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी... मौके में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया... और समय रहते एक बड़ी दुर्घटना टल गई... हालांकि जहां यह आग लगी थी... वहां पर लस्ता मिठाई जैसे चीज बनाई जाती थी... शहर के बीचो-बीच यह घर होने और आग लगने से हड़कंप जरूर मच गया था.... फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.... वही इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी....

Post a Comment

0 Comments