दामाद ने किया सास को टांगिया से वार कर उतारा मौत के घाट....


दामाद ने किया सास को टांगिया से वार कर उतारा मौत के घाट....

सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इच्छापुर कि यह घटना...


आरोपी सुरेश कमार,उम्र 25 वर्ष पुलिस की गिरफ्त में... की जा रही जांच कार्यवाही....


धमतरी जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र के ग्राम पंचायत इच्छापुर से एक बेहद ही हैरान और दिल दहला देने वाली घटना निकलकर सामने आ रही है जहां पर दामाद ने सास को टांगिया से पीठ पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है सास और दामाद दोनों के बीच लगातार लड़ाई झगड़ा चलता रहता था वही लड़ाई झगड़ा के बीच विवाद की स्थिति ज्यादा बढ़ गई और आरोपी सुरेश कमार ने अपनी सास जगोतीन बाई, उम्र 40 वर्ष को टांगिया से मारकर मौत के घाट उतार दिया है... वहीं सूचना मिलने पर सिहावा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है.... और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ कार्यवाही की जा रही है...... पकड़े गए आरोपी का नाम सुरेश कमार, उम्र 25 वर्ष बताया जा रहा है....

Post a Comment

0 Comments