सामाजिक समरसता का भाव लेकर भाजपा शहर मंडल स्वच्छता अभियान संपन्न.....



सामाजिक समरसता का भाव लेकर भाजपा शहर मंडल स्वच्छता अभियान संपन्न.....

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के आव्हान पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के सुअवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक विभिन्न कार्यक्रम रक्तदान शिविर,स्वच्छता अभियान,स्वास्थ्य शिविर,वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित है....इसी के तहत में भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल द्वारा स्वच्छता अभियान सभी वार्डो एवं बूथ में किया गया....सामाजिक समरसता का भाव लेकर सभी समाज को इस अभियान में शामिल कर यह कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम,मुक्तिधाम,तालाब,नहर,मंदिर,सामुदायिक भवन,अखाड़ा,चौक चौराहा एवं अन्य जगहों पर यह कार्यक्रम हुआ....इस कार्यक्रम में धमतरी शहर के महापौर रामू रोहरा. जिला महामंत्री महेन्द्र पंडित. अविनाश दुबे,विजय साहू शहर मण्डल के अध्यक्ष पवन गजपाल, उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल. नीतू त्रिवेदी. महामंत्री राजीव चंद्राकर. गौरव मगर. मंत्री. देवेंद्र ध्रुवंशी. राकेश यादव दीप्ती जाधव. आशा लोधी कोषाध्यक्ष राम सोनी,एताब देवांगन,सभी वार्डो के बूथ अध्यक्ष,पार्षद ,एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता,वार्डवासी उपस्थित रहे.....

Post a Comment

0 Comments