30 वर्षीय महिला की 67 साल के बुजुर्ग ने चाकू घोपकर कर दी बेरहमी के साथ हत्या....
बुजुर्ग के साथ महिला का प्रेम प्रसंग बना मौत का कारण....
धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी करेली चौकी क्षेत्र के ग्राम हसदा से हत्या का मामला सामने आया है.... जहां पर हसदा गांव की रहने वाली पुष्प लता मारकंडे,30 वर्ष की चाकू मारा कर 67 वर्षीय बुजुर्ग प्रेमी जगन्नाथ जांगड़े ने अपनी प्रेमिका पुष्प लता मारकंडे कि बेरहमी से हत्या कर दी गई है... बताया जा रहा है कि गांव की ही रहने वाले 67 साल के बुजुर्ग जगन्नाथ जांगड़े आरोपी ने यह हत्या की है.. बताया जा रहा है, कि महिला का पति 1 साल से जेल में है... इस दौरान बुजुर्ग आरोपी लगातार महिला के घर आना जाना करता था... और इस बीच महिला और बुजुर्ग के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था... आरोपी बुजुर्ग ने देर रात मृतिका पर किसी अन्य व्यक्ति से संबंध व चरित्र शंका को लेकर शक करता था... वही गुस्से में आकर आरोपी ने चाकू घोप कर महिला की हत्या कर दी... वही करेली बड़ी चौकी पर प्रार्थी लीलेश बंजारे, उम्र 30 वर्ष ने आकर पुलिस को इस हत्या की जानकारी दी थी...वहीं महिला का 5 साल का बेटा भी घायल बताए जा रहा है... वहीं घायल बेटे का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है... जिसकी हालत फिलहाल पहले से बेहतर बताई जा रही है... वही पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग जगन्नाथ जांगड़े, उम्र 67 वर्ष, ग्राम हसदा, चौकी करेली बड़ी, थाना कुरूद को गिरफ्तार कर लिया है... वही आरोपी के विरुद्ध चौकी करेली बड़ी के अपराध क्रमांक 127/25 धारा 103,115(2) बीएस के तहत अपराध पंजीबद कर आरोपी को न्यायिक निर्माण पर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है..... वही इस हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.... इस हत्या के बाद मासूम बच्चा अकेला पड़ गया है.. क्योंकि पिता पहले ही किसी मामले में सलाखों के पीछे है.. वही बच्चे की मां की बेरहमी से हत्या हो गई है.... वहीं महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है...
0 Comments