3 किलो गांजा के साथ 1आरोपी भखारा पुलिस की गिरफ्त में.....



3 किलो गांजा के साथ 1आरोपी  भखारा पुलिस की गिरफ्त में.....

आरोपी के कब्जे से 3 किलो गांजा कीमत 45000 रुपए के साथ इलेक्ट्रॉनिक  तौल मशीन ,मोबाइल  फोन ,20 नग पैकिंग पन्नी किया गया जप्त.....



धमतरी जिले में लगातार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के खिलाफ  लगतार कार्रवाई की जा रही है... वही भखारा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 1 युवक  अपने घर पर अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री कर रहा है...मौके में पहुंची पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए  हुए स्थान पर पहुंचकर , घर की घेराबंदी कर, बड़ी मात्रा में गांजा को जप्त किया.... बताया जा रहा है कि एक आरोपी युवक जो ग्राम सुपेला निवासी द्वारा अपने घर में गांजा संग्रहित कर बिक्री कर रहा था.. वही मौके में पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी के घर को घेराबंदी कर तलाशी की और आरोपी मिश्रीलाल साहू के घर से अवैध रूप से गांजा बिक्री करते हुए पाया गया.. वहीं पुलिस में एक आरोपी के साथ 3 किलो गांजा लगभग अनुमानित कीमत 45000 रुपए के साथ इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, मोबाइल फोन 20  नग पैकिंग पन्नी, के साथ अन्य सामान को जप्त किया... वही थाना भखारा में अपराध क्रमांक 89/25 धारा 20(ख) एनडीपीएस  एक के तहत मामला  पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड  पर जेल भेज दिया गया है... आरोपी का नाम मिश्रीलाल साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम सुपेला थाना भखारा  धमतरी निवासी बताया जा रहा है...

Post a Comment

0 Comments